देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। जबकि 286 नए संक्रमित मरीज मिले। वहीं 580 मरीज स्वस्थ हुए।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा 124, हरिद्वार में 30, नैनीताल में 15, अल्मोडा में 3, बागेश्वर में 2, चमोली में 41, चंपावत में 17, पौड़ी गढ़वाल में 11, पिथौरागढ़ में 20, रुद्रप्रयाग में 2, टिहरी गढ़वाल में 13, उधम सिंह नगर में 3 जबकि उत्तरकाशी में 5 नए कोरोना संक्रमित मिले।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार एक जनवरी से अब तक प्रदेश में 88520 केस सामने आए। जिसमें से 79297 मरीज स्वस्थ हुए। जबकि 233 लोगों की कोरोना से मौत हुई।