देहरादून। विधानसभा चुनाव के लिए सब दो दिन शेष है। ऐसे में सभी पार्टियों के दिग्गजों का उत्तराखंड दौरा जारी है। शनिवार को कांग्रेस की स्टार प्रचारक श्रीनगर में जनसभा को संबोधित करेगी। वही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ थलीसैण के बुंगीधार में रैली को संबोधित करेगी।
इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उत्तराखंड में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह धनौल्टी, सहसपुर में जनसभा करेंगे। जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यमकेश्वर, सल्ट और रामनगर में जनसभा करेंगे। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कोटद्वार, टिहरी और रुड़की में जनसभा करेंगे.
गौरतलब है कि श्रीनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल मैदान में है। जबकि बीजेपी से धन सिंह रावत मैदान में है। इस सीट पर दिग्गजों के पहुंचने से ये हॉट सीट बन गया है। इससे पहले 10 फरवरी को पीएम मोदी भी श्रीनगर में जन सभा को संबोधित कर चुके है।