देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को 713 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। जबकि 5 मरीजों की मौत हुई। इसके साथ ही 2 हजार 155 मरीज स्वस्थ हुए।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में देहरादून जिले में 227, उत्तरकाशी में 14, उधम सिंह नगर में 43, टिहरी गढ़वाल में 19, रुद्रप्रयाग में 48, पिथौरागढ़ में 23, पौड़ी गढ़वाल में 39, नैनीताल में 48, हरिद्वार में 107, चंपावत में 13, चमोली में 81, बागेश्वर में 16, अल्मोड़ा में 35 मरीज मिले।
एक जनवरी से अब तक प्रदेश में 86 हजार 561 कोरोना के मामले सामने आ चुके है। जिसमें से 75 हजार 391 मरीज स्वस्थ हो चुके है। जबकि 215 संक्रमित मरीजों की मौत हुई।