ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है की थाना मुनिकीरेती अंतर्गत एक पिता अपनी चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर मौके से फरार हो गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को ढूंढने की कोशिश में जुटी है। वहीं बच्ची को फिलहाल हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। जहां डॉक्टरों की निगरानी में बच्ची का उपचार चल रहा है।
रविवार को मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि
बच्ची की मां ने कैलाश गेट पुलिस चौकी पहुंच कर घटना की जानकारी दी। बताया कि शीशम झाड़ी एरिया में जिस वक़्त घटना को अंजाम दिया गया, उस समय बच्ची की मां आंगन में कपड़े धो रही थी। इस बीच कमरे से बच्ची के रोने की आवाज आई तो उसकी मां कमरे के अंदर पहुंची। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसके लिए लगातार दबिश दी जा रही है।