सोमवार को नामंकन वापस लेने के बाद पार्टी ने दी बड़ी जिम्मेदारी,
ऋषिकेश।
कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता शूरवीर सिंह सजवाण को नामांकन वापसी का बड़ा तोहफा दिया है। सोमवार को उन्हें उप कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। इसके साथ ही अब प्रदेश कांग्रेस में पांच कार्यकारी अध्यक्ष हो गए हैं। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने पत्र जारी कर उनको बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
रंग लाई पार्टी की मेहनत,
टिकट न मिलने से नाराज वरिष्ठ नेता शूरवीर सजवाण ने इस बार निर्दलीय नामांकन करवाकर चुनाव लड़ने का एलान किया था। जिसके बाद से ही पार्टी उनको मनाने में जुट गई थी।
कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र और शीर्ष नेताओं की मेहनत आखिरकार रंग लाई। कांग्रेस से टिकट से नाराज चल रहे शूरवीर सजवाण ने आखिरकार अपने संस्कारी शिष्य के लिए नामांकन पर्चा वापस लिया। दो तीन दिन से कांग्रेस प्रत्याशी रमोला और कांग्रेस के शीर्ष नेता उनके संपर्क थे, उन्हें लगातार मनाने का प्रयास करने में लगे हुए थे। इसी के साथ कई दिनों से कांग्रेस में चल रहा रूठने और मनाने का खेल सुखद अंत के साथ समाप्त हो गया। नामांकन वापस लेने के बाद शूरवीर सजवाण ने जयेंद्र रमोला को अपना आर्शीवाद देकर अपनी दरियादिली दिखाई।
इसके साथ आमजन मानस में अब सजवाण का कद और बड़ गया है। जिसका उन्हें तोहफा मिला। गुरू के मैदान से हटने के बाद जयेंद्र रमोला अब कुछ हद तक चुनावी जंग में मजबूत हो गए है। नाराज धड़ों का साथ मिलने से उनके वोट बैंक में भी बढ़ोत्तरी हुई है। उम्मीद में है चुनाव में वे भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल को कड़ी देंगे।