देहरादून। विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी ने बुधवार को उम्मीदवारों ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें 9 सीटों प्रत्यशियों के नाम पर मुहर लगी है। बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ऋतु खंडूरी कोटद्वार से चुनावी मैदान में उतरेगी।
दूसरी लिस्ट में सिटिंग विधायक देशराज कर्णवाल, नवीन दुम्का, राजकुमार ठुकराल का टिकट काटते हुए नए चहेरों पर दांव खेला है। केदारनाथ सीट से शैला रानी रावत, झबरेड़ा से राजपाल सिंह, पिरान कलियर से मुनीश सैनी , कोटद्वार से ऋतु खंडूरी, रानीखेत से प्रमोद नैनवाल, जागेश्वर से मोहन सिंह मेहरा, लालकुआं से मोहन सिंह बिष्ट, हल्द्वानी से जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, जबकि रुद्रपुर से शिव अरोड़ा को उम्मीदवार घोषित किया गया है।