देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 2904 नए कोरोना के संक्रमित मरीज मिले। जबकि 4 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इसके अलावा 1241 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को देहरादून में 1016, अल्मोड़ा में 19, बागेश्वर में 127, चमोली में 06, चंपावत में 30, हरिद्वार में 337, नैनीताल में 397, पौड़ी गढ़वाल में 89, पिथौरागढ़ में 127, रुद्रप्रयाग में 252, टिहरी में 85, उधामसिंह नगर में 384, जबकि उत्तरकाशी में 35 नए मरीज मिले।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 1 जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 65,175 मामले सामने आए है, जिसमें से 30,271 मरीज स्वस्थ हो चुके है। जबकि इस दौरान अब तक 83 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।