देहरादून। उत्तराखंड में तेजी से बढ रहे कोरोना के केसों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 31 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है। इसके साथ ही विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक रैलियों और धरना प्रदर्शन पर भी 31 जनवरी तक रोक लगाई गई है।
रविवार को जारी नई गाइड लाइन के तहत स्विमिंग पूल और वाटर पार्क भी 31 जनवरी तक बंद रहेंगे। जिम, शॉपिग मॉल, सिनेमा हॉल, स्पा और सैलून 50 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ ही खुलेंगे। वहीं पूरे प्रदेश में रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।