देहरादून। एसआई कवींद्र सजवाण एसडीआरएफ को गणतंत्र दिवस पर सराहनीय सेवा व विशिष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा।
कवींद्र सजवाण इस समय ऋषिकेश एसडीआरएफ फ्लड/डीप डाइविंग टीम के इंचार्ज है। इन्होंने अनेक महत्वपूर्ण रेस्क्यू अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया साथ ही अन्य राज्यों में इनके नेतृत्व में कई रेस्क्यू कार्य किये गए। इनके कुशल नेतृत्व एवं दूरदर्शिता में एसडीआरएफ फ्लड टीम ने कठिन से कठिन रेस्क्यू अभियानों में सफलता प्राप्त कर, कई लोगो के जीवन की रक्षा की।