देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटो में कोरोना के 4759 नए संक्रमित मिले। जबकि 7 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मौत हुई। इसके अलावा राहत की बात यह है कि 2712 लोग स्वस्थ हुए।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को राजधानी देहरादून में 1802, हरिद्वार में 607, अल्मोडा में 143, बागेश्वर में 120, चमोली में 243, चंपावत में 112, नैनीताल में 565, पौड़ी गढ़वाल में 259, पिथौरागढ़ में 176, रुद्रप्रयाग में 159, टिहरी में 108, उधमसिंह नगर में 395, जबकि उत्तरकाशी में 70 नए कोरोना संक्रमित मिले। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 28907 हो गई है।