• Sat. Apr 19th, 2025

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 8 मौत, 4964 नए कोरोना संक्रमित मिले,

देहरादून। उत्तराखंड में शुक्रवार को भी कोरोना के 4964 नए मामले सामने आए। जबकि 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। इसके साथ ही प्रदेश में 26950 एक्टिव केस हो गए है जिनका उपचार चल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में शुक्रवार को देहरादून में 1489, हरिद्वार में 706, पौड़ी गढ़वाल में 375, उत्तरकाशी में 75, टिहरी में 120, बागेश्वर में 214, नैनीताल में 666, अल्मोड़ा में 261, पिथौरागढ़ में 195, उधमसिंह नगर में 485, रुद्रप्रयाग में 44, चंपावत में 279, चमोली में 55 नए कोरोना के संक्रमित मरीज मिले।
इसके साथ ही उत्तराखंड में अब तक कोरोना के कुल मामले 3 लाख 91 हजार 915 सामने आ चुके है। जिनमें से 3 लाख 49 हजार 364 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *