देहरादून। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नही ले रही है। गुरुवार को भी प्रदेश में कोरोना के 4818 नए संक्रमित मरीज मिले। जबकि 4 कोरोना संक्रमित मरीजों ने अपनी जान गंवाई। इसके अलावा 3422 मरीज स्वस्थ हुए।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को राजधानी देहरादून में 1601, हरिद्वार में 706, पौड़ी गढ़वाल में 181, उत्तरकाशी में 63, टिहरी में 161, बागेश्वर से 106, नैनीताल में 692, अल्मोड़ा से 291, पिथौरागढ़ में 106, चंपावत में 62, चमोली में 158 नए मरीज मिले। वहीं अगर एक्टिव केसों की बात की जाए तो इस समय उत्तराखंड में 24255 ऐसे केस है जिनका उपचार चल रहा है।
इसके साथ ही कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 3 लाख 86 हजार 951 पहुंच चुका है। इनमें से 3 लाख 47 हजार 175 लोग स्वस्थ हो चुके है।