देहरादून। उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले चिंता का सबब बना हुआ है। सोमवार को भी प्रदेश में 3295 नए मामले सामने आए। जबकि 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। जबकि 2067 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घण्टों में राजधानी देहरादून में 987, अल्मोडा में 111, बागेश्वर में 39, चमोली में 137, चंपावत में 45, हरिद्वार में 352, नैनीताल में 546, पौड़ी में 289, पिथौरागढ़ में 60, रुद्रप्रयाग में 53, टिहरी में 65, उधमसिंह नगर में 568 जबकि उत्तरकाशी में 43 नए कोरोना संक्रमित मिले। इसके साथ ही ऋषिकेश एम्स, जॉलीग्रांट, महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून व सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी में एक एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है। वहीं कोरोना के एक्टिव केसों की बात की जाए तो इस समय प्रदेश में 18196 ऐसे केस है जिनका उपचार चल रहा है।