युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक को सौंपा ज्ञापन
देहरादून। प्रदेश के लोक कलाकारों का मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्त्ताओं ने कहा कि लोक कलाकार प्रदेश की संस्कृति के ध्वजवाहक हैं। लेकिन विभाग की उदासीनता के चलते लोक कलाकार खुद को उपेक्षित महसूस करते हैं।
शनिवार को युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप चमोली के नेतृत्व में कार्यकर्त्ता संस्कृति विभाग कार्यालय परिसर में एकत्र हुए। इसके बाद पर्यटन एवं संस्कृति विभाग महानिदेशक के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर जल्द ही मांग पर कार्यवाही नही हुई तो युवा कांग्रेस आंदोलन के लिए बाध्य होगा। प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप चमोली ने कहा कि विभाग की ओर से लोक कलाकारों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा है। विभाग में रजिस्टर्ड लोक कलाकारों के दलों को उचित काम नही दिया जा रहा हैं। इसके साथ ही विभाग की ओर से मिल रहा मानदेय भी बहुत कम है। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश महासचिव जितेंद्र नेगी, प्रदेश प्रवक्ता नवनीत कुकरेती, आयुष सेमवाल, प्रदेश सचिव बलजीर सिंह, अभय, जिला महासचिव सौरभ शर्मा, पूर्ण जोशी, प्रिंस शर्मा आदि मौजूद रहे।