देहरादून।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की ओर से रविवार को मानस मंदिर स्थित कार्यालय में सामाजिक समरसता हिंदू एकता के विषय को लेकर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें सामाजिक समरसता के विषयों के साथ समाज में परिषद के कार्यकर्ताओं की मजबूत भागीदारी पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में गोर्खाली सुधार समिति के प्रदेश अध्यक्ष पदम थापा को विश्व हिंदू परिषद महानगर संगठन मंत्री अमित कुमार वह विभाग मंत्री राजेंद्र राजपूत ने शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया। इस दौरान पदम सिंह थापा ने अपने जीवन में सामाजिक समरसता के लिए किए गए कई कार्यों का उल्लेख किया। साथ ही इस क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद के किए गए कार्यों की सराहना की । इससे बैठक का शुभारंभ जिला सह मंत्री श्याम शर्मा ने सामाजिक समरसता का उल्लेख करने वाले गीत के साथ की।
उसके बाद सामाजिक समरसता के माध्यम से हिंदू समाज को एकजुट कर उसका मतदान का अधिकार उसके मान बिंदुओं की रक्षा के लिए लगे इस विषय को लिया गया। बजरंग दल के प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा ने कहा कि हिंदू समाज में विघटन को बढ़ाने में देश का अहित चाह रखने वाले तत्वों व उनका संरक्षण करने वाली राजनीतिक पार्टियों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है।
हिंदू समाज को विभाजित करके ब्राह्मण, क्षत्रिय, राजपूत, दलित, स्वर्ण समुदाय का उल्लेख कर उनके मतदान के अधिकार को भी बांटने के भयंकर षड्यंत्र में लगे हुए हैं। आज चिंता का विषय है इस पूरे देश का बहुसंख्यक हिंदू समाज आज वर्तमान राजनीति में अपने मान बिंदुओं की रक्षा के साथ पुनर्जीवित होने को प्रयासरत है।
बैठक में प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख बजरंग दल विकास वर्मा, विभाग मंत्री राजेंद्र राजपूत, धर्म प्रसार प्रांत सह प्रमुख गिरिराज पाल,विभाग गौ रक्षा प्रमुख नरेंद्र चौहान, गौ सेवा उपाध्यक्ष उषा रावत, महानगर सह मंत्री श्याम शर्मा, संयोजक, आशीष बलूनी, अमन स्वेडिया, सेवा प्रमुख हरीश कोहली,अनूप सिंह, अखिल अग्रवाल नरेश प्रजापति, कुलदीप रोहिला, कुणाल शर्मा, राशिराम वर्मा, पंकज कुमार, मनीष त्यागी, विक्की मान, हिमांशु नेगी आदि मौजूद रहे।