कहा उत्तराखंड में जनसंख्या के अनुपात में अग्रवाल समाज के प्रत्याशी को दिया जाए टिकट,
देहरादून।
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 की रणभेरी बज चुकी है। प्रदेश के विभिन्न संगठन टिकट की दावेदारी में लगे है। इसी कड़ी में वैश्य अग्रवाल समाज ने भी सीएम पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर आगामी विधानसभा चुनाव में अग्रवाल समाज के प्रत्याशियों को टिकट देने की मांग की।
शनिवार को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल अग्रवाल और प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने बताया कि देश और विदेश में अखिल भारतीय अग्रवाल समाज की करीब साढ़े बाइस हजार शाखाएं है। जिसके तहत सभी लोग धार्मिक, सामाजिक और राष्ट्रवादी कार्यो में समर्पित है।
देवभूमि उत्तराखंड में भी कई इकाइयां अलग 2 जनपदों में सामाजिक कार्य कर रही है। कहा कि पूरे देश सहित उत्तराखंड में भी 18% वैश्य अग्रवाल समाज की सामाजिक सेवाओं में लगे है। ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में जनसंख्या के अनुपात में अग्रवाल समाज की भागीदारी तय कर प्रत्याशी बनाया जाए।
उन्होंने बताया कि पूर्व में भी बीजेपी सरकार ने समाजवाद के प्रणेता व वैश्य अग्रवाल समाज के अग्रकुल महाराज अग्रसेन की जयंती पर अवकाश घोषित कर उचित सम्मान दिया। लिहाज विधानसभा चुनाव में भी अग्रवाल समाज के प्रत्याशियों को टिकट दिया जाए।