देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। इसके साथ ही प्रदेश में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें 9 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा गया है।
शुक्रवार को पार्टी की ओर से जारी लिस्ट में एसएस कलेर को खटीमा से, देवप्रयाग से उत्तम भंडारी , पुरोला से प्रकाश कुमार, सहसपुर से भरत सिंह, मसूरी से श्याम बोरा, झबरेड़ा से राजू बिराटीय, डीडीहाट से दीवान सिंह मेहता, लालकुआं से चंद्रशेखर पांडेय, नानकमत्ता से आनंद सिंह राणा को उम्मीदवार बनाया गया है। गौरतलब है कि प्रदेश में सबसे पहले आम आदमी पार्टी ने ही अपने उम्मीदवारों का एलान किया हैं । वहीं इस हफ्ते में बीजेपी और कांग्रेस भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी। यह विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है। बिजेपीज़ कांग्रेस, बसपा, सपा व अन्य दलों के के साथ ही आम आदमी की पार्टी एंट्री ने चुनाव को खास बना दिया है।