देहरादून ।
उत्तराखंड क्रांति दल की ओर से राज्य आंदोलनकारी व दल के वरिष्ठ नेता स्व. श्री वेद उनियाल जी 70 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मंगलवार को कचहरी रोड़ स्थित पार्टी कार्यालय में स्व. वेद उनियाल को याद करते हुए दल के महामंत्री सुनील ध्यानी ने कहा कि उनका जन्म चमोली जनपद के दिनांक 11 जनवरी 1952 को जोशीमठ के ग्राम सुनील मे स्व देवी प्रसाद उनियाल माताजी स्व सुमति देवी के यहां जन्म हुआ। परिवार मे उनके दो भाई राज्य आंदोलनकारी ओमी उनियाल व चंद्र प्रकाश उनियाल व पत्नी महेन्द्र कौर वेद उनियाल हैं | स्व उनियाल ने डीएवी कॉलेज से स्नातक किया। छात्र जीवन मे कॉलेज से वह छात्र संघ के महासचिव भी रहे।
छात्र जीवन से वह वामपंथी विचारों को लेकर चले। सामाजिक सरोकारों के सबसे बड़े पेरोकारी स्व उनियाल रहे सन 1994 मे पहाड़ के गाँधी स्व इंद्रमणि बड़ोंनी जी के कहने पर उक्रांद मे शामिल हुए। दल के थिंक टैंक के रूप से उन्हें जाना जाता हैं।
इस अवसर पर लताफत हुसैन, जय प्रकाश उपाध्याय, राज्य आंदोलनकारी श्री पूरन सिंह लिंगवाल, श्री प्रभात डंडरियाल, उत्तम रावत, किरन रावत कश्यप, प्रांजल खंडूरी, मुकेश कुंडरा, जितेंद्र, वीरेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे।