• Thu. Dec 26th, 2024

पीआरडी जवानों ने उग्र आंदोलन को चेताया, 40 वें दिन भी जारी रहा धरना,


देहरादून। पीआरडी जवानों को सालभर में 300 दिन का रोजगार देने की घोषणा का जीओ सहित अन्य मांगों को लेकर आन्दोलनरत जवानों का धरना 40 वें दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि अगर जल्द ही जीओ जारी न हुआ तो प्रदेश भर के जवान सामूहिक आत्मदाह के लिए बाध्य होंगे।

गांधी पार्क परिसर में धरने पर डटे जवानों को संबोधित करते हुए प्रांतीय रक्षक दल संघटन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश प्रसाद ने कहा कि अब धैर्य टूटता जा रहा है। कहा कि विगत 40 दिन से जवान खुले आसमान के नीचे ठंड में रहने को विवश है। बावजूद इसके सरकार इस तरफ ध्यान नही दे रही है। अन्य वक्ताओं ने कहा कि अगर जल्द मांग पूरी नही होती तो जवान सामुहिक आत्मदाह करने के लिए विवश होंगे। कहा कि जल्द ही प्रदेश में आचार संहिता लगने वाली है। लिहाजा सरकार को जल्द शासनादेश जारी करना चाहिए। जिससे जवान भी अपनी ड्यूटी पर जाए।

इस दौरान किशन रावत, हरीश, सरिता, सुनील चौहान, सावित्री, धर्मा, सीमा, अरविंद चौहान, अर्जुन नेगी, मुकेश चौहान, रोशन, दिलावर, महेंद्र सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *