देहरादून। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नही ले रही है। देश के साथ ही प्रदेश में भी तेजी से बढ़ रहे मामलों ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटो में प्रदेश में 814 नए कोरोना के मरीज मिले। जबकि 147 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। राहत की बात यह है कि इस दौरान किसी कोरोना मरीज की मौत नही हुई। गौर करने वाली बात यह है कि पिछले सात दिन में 7 गुना केस बढ़ चुके है। एक जनवरी को 118 केस थे।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को सबसे ज्यादा मरीज देहरादून जनपद में 325 मिले। इसके अलावा अल्मोड़ा में 14, बागेश्वर में 10, चमोली में 5, चंपावत में 13, हरिद्वार में 119, नैनीताल में 236, पौड़ी गढ़वाल में 21, पिथौरागढ़ में 11, रुद्रप्रयाग में 6, टिहरी मे 12, उधमसिंह नगर में 35 जबकि उत्तरकाशी में 10 नए कोरोना संक्रमित मिले। प्रदेश में इस समय एक्टिव मरीज़ो की संख्या 2022 पहुंच चुकी है जिनका इलाज चल रहा है।
इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3 लाख 47 हजार 912 पहुंच चुकी है। जिसमें से 3 लाख 31 हजार 903 मरीज स्वस्थ हुए। जबकि 7423 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके है।