देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। पिछले 254 घंटो की बात की जाए प्रदेश में 630 नए कोरोना संक्रमित मिले। जबकि 3 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा 128 मरीज स्वस्थ हुए।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को प्रदेश में 630 नए कोरोना के मरीज मिले। राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा 268 मरीज मिले। इसके अलावा हरिद्वार में 119, पौड़ी में 72, नैनीताल में 85, उधमसिंह नगर में 35, उत्तरकाशी में 11, अल्मोड़ा में 18, चंपावत में 8, चमोली में 5, जबकि टिहरी पिथौरागढ़ में 4,-4 व बागेश्वर में 1 नया मरीज मिला। वहीं एम्स ऋषिकेश, दून मेडिकल कॉलेज और हरिद्वार में एक कोरोना मरीज की मौत हुई। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 1425 हो गई है। जिनका इलाज चल रहा है। सबसे अधिक एक्टिव केस देहरादून में 673 है।
इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 3 लाख 47 हजार 098 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 3 लाख 31 हजार 756 मरीज स्वस्थ हो चुके है। जबकि 7 हजार 423 मरीज़ो की मौत हुई।