देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण तेजी से पाव पसार रहा है। मंगलवार को भी प्रदेश में 310 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले। वहीं एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को राजधानी देहरादून में 192, हरिद्वार में 26, अल्मोड़ा में 5, नैनीताल में 26, पौड़ी गढ़वाल में 34, पिथौरागढ़ में 5, उधमसिंह नगर में 13, टिहरी में 3, उत्तरकाशी में 1, बागेश्वर में 2, रुद्रप्रयाग में 1 कोरोना का मरीज मिला। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 654 पहुंच चुकी है। प्रदेश की राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा 337 एक्टिव केस है जिनका उपचार चल रहा है। इसके अलावा नैनीताल में 160, उधमसिंह नगर में 53 और हरिद्वार में 49 एक्टिव केस है।