देहरादून। सालभर में 300 दिन का रोजगार, बीमा सहित अन्य घोषणाओं का शासनादेश जारी करने करने की मांग को लेकर आन्दोलनरत पीआरडी जवानों का धरना सोमवार को 35 वें दिन भी जारी रहा। जवानों ने सीएम से गुहार लगाते हुए कहा कि जवान बहुत परेशान हो चुके है। लिहाजा जल्द जीओ जारी किया जाए।
गांधी पार्क परिसर में सोमवार को पीआरडी जवानों ने कहा कि लंबे समय से जवान अपनी जायज मांगो को लेकर आन्दोलनरत है। ऐसे में जब प्रदेश सरकार ने जवानों की मांगो को लेकर घोषणा कर दी तो जल्द ही जीओ जारी किया जाए। जिससे जवान जल्द ड्यूटी पर जाए। कहा की जीओ जारी होने तक धरना चलता रहेगा। इस दौरान अध्यक्ष दिनेश प्रसाद, गोपाल सिंह तोमर, किशन रावत, हरीश, सरिता, सुनील चौहान, सावित्री, धर्मा, सीमा आदि मौजूद रहे।