देहरादून। सालभर में 300 दिन की ड्यूटी, बीमा सहित अन्य मांगो को लेकर की गई घोषणाओं का जीओ जारी करने की मांग को लेकर पीआरडी जवानों का धरना शनिवार को 33वें दिन भी जारी रहा। जवानों ने सीएम से जल्द शासनादेश जारी करने की मांग की।
शनिवार को पीआरडी जवानों ने सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नया साल मनाया। संगठन प्रदेश अध्यक्ष दिनेश रावत कहा कि सभी पीआरडी जवान चाहते है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी जल्द जीओ करें, तो जवान सीएम का आभार व्यक्त कर अपनी ड्यूटी पर जाए। कहा कि जब तक जीओ जारी नही होता तब तक धरना चलता रहेगा।
इस दौरान गोपाल सिंह तोमर, किशन रावत, हरीश, सरिता, सुनील चौहान, सावित्री, धर्मा, सीमा जितेंद्र, मोहन सिंह, नवीन सिंह, रोशन, विजेंद्र सिंह, विजेश कुमार, यसपाल सिंह, दिलावर सिंह, मुकेश चौहान, अर्जुन नेगी, महेंद्र सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।