• Tue. Dec 24th, 2024

उत्तराखंड में 13 लाख टीकों से अधूरा रह गया वैक्सीनेशन टारगेट,

राज्य सरकार ने 31 दिसंबर, 2021 तक 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को दोनो डोज वैक्सीन का रखा था टारगेट,

देहरादून
तमाम प्रयासों के बाद भी 31 दिसंबर, 2021 तक उत्तराखंड मे वैक्सीन की दोनों डोज देने का टारगेट पूरा नहीं हो पाया। निर्धारित समय सीमा बीत जाने के बाद अब भी कम से कम 13,55,109 डोज वैक्सीनेशन दिया जाना बाकी है। एसडीसी फाउंडेशन 14 जुलाई, 2021 से लगातार हर 10 दिन में वैक्सीनेशन मीटर जारी करता रहा। फाउंडेशन ने अब वर्ष के अंत पर वैक्सीनेशन संबंधी एक और रिपोर्ट जारी की है।

एसडीसी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के हवाले से बताया कि राज्य में कोविड वैक्सीन की जरूरत वाले 18 से 44 वर्ष के लोगों की कुल संख्या 49,34,219 और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या 27,95,247 है। कुल 77,29,466 लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है। हर व्यक्ति को दो शॉट के हिसाब में राज्य में वैक्सीन की कुल 1,54,58,932 शॉट दी जानी हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में पूरे देश के साथ वैक्सीनेशन की शुरुआत 16 जनवरी, 2021 को हुई थी। पहले हेल्थ केयर वर्कर्स, उसके बाद फ्रंट लाइन वर्कर्स और फिर 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों का टीकाकरण किया गया।

अनूप नौटियाल के अनुसार 31 दिसंबर, 2021 तक राज्य में कुल 1,41,55,535 डोज वैक्सीन दी जा चुकी हैं। इनमें 77,81,178 लोगों ने फर्स्ट डोज ली है, जबकि सेकेंड डोज लेने वालों की संख्या 63,74,357 है। यानी कम से कम 13,55,109 को दूसरी डोज दी जानी बाकी है।

अनूप नौटियाल का कहना है अब राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, साथ ही 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों के टीकाकरण का सिलसिला भी शुरू होना है। चुनाव आयोग राज्य सरकार को चुनाव से पहले सभी का वैक्सीनेशन पूरा करने के आदेश दे चुका है। इस तरह से आने वाले दिनों में इन सारी चुनौतियों से एक साथ निपटना होगा। नये टारगेट के साथ पुराने टारगेट के बचे हुए काम को पूरा करना भी जरूरी होगा।

अनूप नौटियाल ने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में हम सभी मोर्चों का एक साथ सामना करने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रथम पंक्ति के स्वास्थ्य कर्मी जुझारू और कर्तव्यनिष्ठ हैंं। ऐसा न होता तो अप्रैल और मई 2021 मे कोविड की दूसरी मारक लहर, भारी वर्षा, आपदा और ठंड के बीच 1 करोड़ 40 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज देना संभव नहीं हो पाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *