देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना के केस बढ़ने लग गए है। प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 44 नए मरीज मिले। जबकि 28 कोरोना के मरीज स्वस्थ हुए।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को देहरादून जिले में 25, नैनीताल जनपद में 10, हरिद्वार, चंपावत में 3-3, जबकि टिहरी गढ़वाल और चमोली और उधमसिंह नगर में एक एक कोरोना का नया मरीज मिला। इसके साथ ही उत्तराखंड में एक्टिव केसों की संख्या 227 हो गई है। वहीं कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 3 लाख 44 हजार 843 हो गई है। इनमें से 3 लाख 31 हजार मरीज स्वस्थ हुए। जबकि 7 हजार 416 मरीजों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई।
राहत: प्रदेश में ओमिक्रोन के चारों मरीजों की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट नेगिटिव,
देहरादून। प्रदेश में पिछले दिनों विदेश से लौटे चार व्यक्तियों की ओमिक्रोन रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। लेकिन चारों मरीज़ो की दुबारा जांच के बाद आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगिटिव आई है। चारों मरीज पूरी तरह स्वस्थ है।