• Sat. Apr 19th, 2025

महिला आयोग अध्यक्ष विजय बड़थ्वाल का कार्यकाल समाप्त, सम्मानपूर्वक दी विदाई,

विदाई समारोह से पहले सोमवार को आयोग में हुई बोर्ड बैठक में अपने कार्यकाल के बारे में दी जानकारी,

देहरादून। उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा विजय बड़थ्वाल का तीन साल का कार्यक्रम सोमवार को समाप्त हुआ। इस दौरान आयोग में हुई बोर्ड बैठक में उन्होंने अपने कार्यकाल के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।

यमकेश्वर विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रह चुकी विजय बड़थ्वाल वर्ष 2018 में महिला आयोग की अध्यक्ष बनी। सोमवार को हुई बोर्ड बैठक में आयोग अध्यक्ष विजय बड़थ्वाल ने विभिन्न जनपदों में कार्यरत्त उपाध्यक्ष को निर्देश दिए कि अपने 2 जनपदों में महिलाओं के लिए कानूनी जागरूकता शिविर लगाए। साथ ही समय 2 पर अपने जिलों में संचालित नारी निकेतन, नशा मुक्ति के केंद्रों व महिला छात्रावासों का भी निरीक्षण करते रहे। इसके बाद उन्होंने बताया कि अपने कार्यकाल में उन्होंने अधिक से अधिक शिकायतों का निस्तारण करने का प्रयास किया। साथ ही समय 2 महिलाओं को उनके अधिकारों को बारे में जागरूक किया। जिसमें आयोग में कार्यरत सदस्यों ने उनका पूरा सहयोग किया। इसके बाद आयोग स्टाफ ने अपने अनुभव साझा किए।

इस दौरान उपाध्यक्ष पुष्पा पासवान, ज्योति साह मिश्रा, शायरा बानो, सदस्य सचिव कामिनी गुप्ता, एडवोकेट दयाराम सिंह, नीतीश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *