• Tue. Dec 24th, 2024

श्रीमद्भागवत कथा में होगा उत्तराखंड की सभ्यता संस्कृति का समावेश

अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति की ओर से एक जनवरी से शुरू होगा श्रीमद्भागवत कथा,

देहरादून। अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति की ओर से नव वर्ष 2022 के आगमन पर एक जनवरी से 7 जनवरी तक भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश की सभ्यता और संस्कृति का समावेश होगा।

समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अरुण शर्मा ने बताया श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ मनभावन पैलेस गुरु रोड देहरादून में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में समिति कार्यालय विजय रतूड़ी मार्ग पर सोमवार को बैठक हुई।


समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा ने कहा की ब्राह्मण समाज सदैव एक सभ्य समाज की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आया है।समाज मे उचित मूल्यों के ज्ञान का प्रसार प्रचार कर समाज को नैतिकता का ज्ञान प्रदान कर जीवन को सुचारू व सभ्य रूप से व्यतीत करने की कला के ज्ञान के साथ साथ मातृ भूमि व समाज की रक्षा का दायित्व भी ब्राह्मण समाज युगों से इस धरा पर निभा रहा है।

अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति के पंचम वार्षिक कार्यक्रम में भी सनातन धर्म की रक्षा का प्रयास करते हुए भव्य श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। नव वर्ष से आरम्भ होने वाले इस महायज्ञ में 1 जनवरी को सुबह 10 बजे से श्री आदर्श मन्दिर पटेल नगर से कथा स्थल मनभावन पैलेस तक भव्य कलश यात्रा का आयोजन होगा।

इसके बाद एक जनवरी से 7 जनवरी 2022 तक प्रतिदिन सुबह 9 बजे से कथा के दैनिक यजमान द्वारा पूजा होगी *कथा के मुख्य यजमान वरिष्ठ समाजसेवी कुंवर जपेंद्र सिंह होंगे। दैनिक यजमान के रूप में श् रामनरेश शर्मा , कुलानंद शर्मा , पवन शर्मा , वी के शर्मा , विष्णु नोटियाल , बिकास शर्मा , मदन मोहन धीमान , राजू सभरवाल , पद्मा रतूडी नोटियाल व जय कुमार भारद्वाज होंगे। श्रीधाम वृंदावन के कथा व्यास आचार्य संदीप सारस्वत जी ज्ञान की अमृत वर्षा करेंगे जिसमे उपस्थित जन समुदाय प्रतिदिन के कथा प्रसंग से कुछ प्रश्नों के उत्तर दे आकर्षक उपहार पा सकेंगे । जिसमे चाँदी के सिक्के, फ़ूड डिस्काउंट कूपन, मिंट ब्लेंकेट,बैग, डायरी आदि उपहार में दी जाएगी । समिति द्वारा यह व्यवस्था इस लिए की गई है की कथा में उपस्थित लोग वास्तव में इस ज्ञान महायज्ञ का लाभ ले अपने जीवन को सार्थक करे।

कथा में श्रीमद्भागवत के मूल पाठ/ परायण यमनोत्री धाम के रावल पंडित ज्योति प्रसाद उनियाल करेंगे । जिसमें देवभूमि उत्तराखंड की सभ्यता संस्कृति व धार्मिक स्थलों का वर्णन कर जनता से देवभूमि की गरिमा की रक्षा करने का आह्वान भी करेंगे।

दो जनवरी को होगा विवाह परिचय सम्मेलन,


कथा स्थल पर सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक ब्राह्मण युवक युवतियों हेतु विवाह परिचय सम्मेलन का आयोजन होगा।

कथा के पांचवें दिन 5 जनवरी को उत्तराखंड की प्रमुख माँ नंदादेवी की डोली यात्रा का सांकेतिक प्रवेश माँ नंदादेवी धाम अपर नत्थनपुर की की माँ दीपा मुंडेपी के माध्यम से होगा।


6 जनवरी को कृष्ण रुक्मणी कथा प्रसंग के अवसर पर सबब 11 बजे से 1 बजे तक महिलाओ को मुफ्त मेहंदी लगाने की व्यवस्था कथा स्थल पर रहेगी। 8 जनवरी को हवन व भंडारे का साथ इस महायज्ञ का समापन होगा।

समिति के वार्षिक कार्यक्रम में समिति की उत्तराखंड प्रदेश , जिला देहरादून व महानगर देहरादून कार्यकारणी के साथ साथ शैल शिखर सामाजिक संस्था, श्री नरवदेश्वर महादेव सेवा समिति श्री आदर्श मन्दिर,द्वारिका माई संगठन विशेष सहयोगी है।

सभा मे समिति के संरक्षक रामनरेश शर्मा, सचिव रुचि शर्मा, सुशीला शर्मा, जय कुमार भारद्वाज,श विद्या भारद्वाज, डॉ रचना शर्मा, सुमित रंजन शर्मा ,वासु शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *