देहरादून। सालभर में 300 दिन का रोजगार, दो लाख रुपए का बीमा और विभाग में जवानों के सत्यापन ऑनलाइन पोर्टल का जल्द शासनादेश जारी करने की मांग को लेकर पीआरडी जवानों का धरना सोमवार को 29वें दिन भी जारी रहा। जवानों का कहना है प्रदेश सरकार घोषणा करने के बाद जीओ जारी न कर पीआरडी जवानों के साथ उपेक्षित व्यवहार कर रही है।
सोमवार को गांधी पार्क परिसर में धरने पर बैठे जवानों का कहना है कि सीएम आवास, सचिवालय, विधानसभा और विभागीय मंत्री आवास घेराव के बाद भी जवानों को सिर्फ आश्वासन ही मिला है। अपनी जायज मांगो को लेकर जवान कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है। बावजूद इसके प्रदेश सरकार घोषित मांगो को लेकर जीओ जारी नही कर रही है।
इस दौरान अन्य वक्ताओ ने कहा कि हमारे साथ पॉलिटेक्निक, कंप्यूटर ऑपरेटर, ड्राइवर, एमए, बीए, इंटरमीडिएट आईटीआई, 1987 से 2021 तक प्रशिक्षित पीआरडी जवान है। जो हर संभव काम करने में सक्षम है। इसके बाद भी सरकार जवानों की अनदेखी कर रही है। जवानों ने कहा की शासनादेश जारी होने तक धरना जारी रहेगा।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष गोपाल सिंह तोमर, किशन रावत, हरीश, सरिता, सावित्री, धर्मा, जितेंद्र, प्यारे लाल, नवीन सिंह, रोशन, दीपक डोभाल, तेजपाल सिंह, संजय कुमार, विजय भट्ट, गुड्डी,विजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।