देहरादून। पूर्व राज्यमंत्री आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं ने शनिवार को
रूद्रप्रयाग विधान सभा का क्षेत्रीय भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने खांकरा होते हुए फतेहपुर , मालछोड़ा, काण्डाई ,सियूनी, गहड़खाल, खेड़ाखाल ,नवासु ,मोलठा में भ्रमण कर जन समस्याएं सुनी।
खेड़ाखल में एक चाय की दुकान पर चाय मांगने पर दुकानदार ने बताया कि क्षेत्र में पानी की समस्या के कारण वह चाय देने में असमर्थ है । जिसके बाद आचार्य ममगाई ने संबंधित अधिकारी को फोन कर क्षेत्र की समस्या के बारे में जानकारी दी। गहड़खाल क्षेत्र में लोन वितरण में बरती जा रही अनियमितता पर ग्रामीणों ने अवगत कराया।
इस दौरान अभिजित काला देवन्द्र काला, बलवंत सिंह रौथान, रमेश, आशीष नेगी, मखान सिंह रौथान , युद्धवीर सिंह रौथाण , रमेश रौथाण गजेंद्र सिंह, हरेंद्र लाल , मनमेहर सिंह रावत , जगमोहन सिंह रावत , उमेश सिंह रौथाण, जगदीश सिंह, बलवीर लाल, निर्मल सिंह पंवार, लक्ष्मण सिंह, सुल्तान सिंह, गुलाब सिंह, राहुल, पूरन सिंह, परमानंद पंत, हरेंद्र सिंह कंडारी, गजेंद्र सिंह नेगी, मनोज, राजाराम, दिनेश सिंह रावत, राजेंद्र प्रसाद, अभिजीत काला आदि मौजूद रहे।