सीएम पुष्कर सिंह धामी के पीआरओ राजेश सेठी के आश्वासन पर सीएम आवास कूच किया स्थगित
देहरादून। सालभर में 300 दिन का रोजगार देने की घोषणा का जीओ जारी करने सहित अन्य मांगों को लेकर आन्दोलनरत पीआरडी जवानों का धरना शुक्रवार को 25वें दिन भी जारी रहा। वहीं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सीएम आवास कूच का कार्यक्रम सीएम के पीआरओ राजेश सेठी से वार्ता के बाद स्थगित किया गया।
गांधी पार्क परिसर में धरने को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश प्रसाद ने बताया कि अपर सचिव गिरधारी रावत और सीएम के पीआरओ राजेश सेठी ने आश्वासन दिया कि शनिवार को सीएम से पीआरडी कर्मियों की वार्ता के बाद जीओ जारी किया जाएगा। जिसके बाद सीएम आवास कूच स्थगित किया गया। पीआरडी जवान गोपाल सिंह तोमर ने बताया कि आज कूच को लेकर प्रदेश भर से करीब 230 पीआरडी जवान धरना स्थल पहुंचे थे।
इस दौरान बीएस रावत, गोपाल सिंह तोमर, किशन रावत, हरीश पंवार, सरिता, सावित्री, रविन्द्र चौहान, दीपक डोभाल, धनवीर नेगी, विजय भट्ट, तेजपाल सिंह, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।