देहरादून।
5/8 जीआर सिरमूर राइफल्स पूर्व सैनिक संगठन देहरादून के रिटायर्ड आफिसर्ज़, जेसीओज, जवान व वीर नारियों के परिवारों ने बटालियन का 81 वां स्थापना दिवस, A TRIBUTE TO VETERANS OF 1971 INDO-PAK WAR के तौर पर गोर्खाली सुधार सभा गढ़ी कैण्ट में धूमधाम से मनाया।
रविवार को संगठन के अध्यक्ष आनरेरी केप्टन तिलक राज गुरुंग (सेनि) ने समारोह के मुख्य अतिथि कर्नल शशि राना (सेनि) व अन्य नये सदस्य तथा वीर नारियों का स्वागत किया। इस वर्ष स्थापना दिवस समारोह में 1971 भारत पाक युद्ध विजय स्वर्णिम वर्ष के अवसर पर युद्ध में भाग लेने वाले बटालियन के पूर्व सैनिकों को “1971 भारत पाक युद्ध विजय स्वर्णिम वर्ष स्मारिका” प्रदान करके उनका सम्मान किया गया।
1971 के भारत पाक युद्ध के दौरान के उनके अनुभवों को सभी ने आपस में बांटा।
गौरतलब है कि इस बटालियन की स्थापना 15 मार्च 1941 को 2nd King Edward VII’s Own Goorkha Rifles (Sirmoor Rifles) द्वितीय किंग एडवर्ड सप्तम की अपनी गुरखा राईफल्स (सिरमूर राइफल्स) चौथी बटालियन के तौर पर लेफ्टिनेण्ट कर्नल ओ डी टी लोवेट् ने देहरादून में किया गया था।
अपनी स्थापना के तुरन्त बाद जून1945 को इस बटालियन ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान बर्मा अभियान में हिस्सा लेकर जापानियों के कब्जे से बर्मा के तानबिनगान नामक गाँव जो कि शत्रु का एक अभेद्य गढ़ था, को छिन कर उस पर कब्जा किया था।
देश की स्वतन्त्रता के पश्चात इस बटालियन को 17 फरवरी 1948 को आठ गोरखा राईफल्स की पाँचवी बटालियन के रूप में पुर्नामकरण कि गया।
भारत-पाक युद्ध-1971(आपरेशन कैक्टस लिली) इस आप्रेशन के दौरान बटालियन के तत्कालीन कमांडिंग अफसर लेप्टिनेण्ट कर्नल ए एस कलकट के नेतृत्व में छम्ब ब्रिज के पूर्वी हिस्से को पुनः कब्जे में लेने का कार्य सौंपा गया। जिसके लिए बटालियन ने सफलता पूर्वक छम्ब सेक्टर में प्वाइंट 303, आर्टी गन पोजिशन, गुरहा और धड़ क्षेत्र में कांउटर अटैक कर अपने कब्जे में किया। बटालियन की बहादुरी के लिए इस युद्ध में तीन वीर चक्र, तीन विशिष्ट सेवा मेडल, और ती नमेंशन-इन-डिस्पैच प्रदान किए गए।
देश की रक्षा के अतिरिक्त बटालियन ने खेल के क्षेत्र में भी बहुत नाम कमाया है। बटालियन के दो खिलाड़ियों को बाक्सिंग और आर्चरी में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए अर्जुन अवार्ड प्रदान किया जा चुका है। बटालियन के सुबेदार तरुणदीप राई को वर्ष 2018 में खेल रत्न तथा 2021 में आर्चरी में ओलम्पिक खेलों में पदक जितने पर राष्ट्र के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान “पदम श्री” से सम्मानित किया गया।
समारोह में कर्नल शशी राना,लेफ्टिनेण्ट कर्नल नारायण सिंह थापा, लेफ्टिनेण्ट, कर्नल युव राज लामा, मेजर ए के थापा, आनरेरी कप्तान प्रेम फुला थापा, आनरेरी केप्टन तिलक राज गुरंग, सुबेदार इम बहादुर थापा,आनरेरी केप्टन रोविन राना, सुबेदार मेजर प्रेम बहादुर गुरुंग, सुबेदार मेजर आनरेरी लेफ्टिनेंट राज कुमार गुरुङ्ग सुबेदार गंगा बहादुर गुरुंग, सुबेदार दीपक सिंह थापा, सुबेदार सुरेन्दर सिंह थापा,सुबेदार कुम्बा सिंह थापा, आनरेरी नायब सुबेदार धन बहादुर थापा, नायक अर्जुन सिंह राना आदि मौजूद रहे।