देहरादून। उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना के सात नए मरीज मिले। जबकि 19 कोरोना संक्रमित ठीक हुए। साथ ही एक अच्छी खबर यह भी है कि प्रदेश के 8 जिलों में एक भी नया मरीज नही मिला।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून में एक, नैनीताल में एक, रुद्रप्रयाग में दो, टिहरी गढ़वाल में दो जबकि उधमसिंह नगर में एक केस सामने आया। इसके अलावा अल्मोड़ा, बागेश्वर,चमोली, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में एक भी कोरोना का मामला सामने नही आया। प्रदेश में इस समय 167 एक्टिव केस है।