• Thu. Jan 15th, 2026

उत्तराखंड में बीते 24 घन्टे में 624 नए संक्रमित मरीज मिले, 2 मौत,

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना को लेकर राहत की खबर है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 624 नए संक्रमित मरीज मिले। जबकि 2 मरीजों की कोरोना से मौत हुई। इसके साथ ही 4062 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए।

स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को देहरादून में 193, अल्मोडा में 78, बागेश्वर में 8, चमोली में 8, चंपावत में 4, हरिद्वार में 63, नैनीताल में 49, पौड़ी गढ़वाल में 55, पिथौरागढ़ में 10, रुद्रप्रयाग में 37ज़ टिहरी गढ़वाल में 8, उधम सिंह नगर में 92 और उत्तरकाशी में 19 नए संक्रमित मरीज मिले। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 12239 पहुंच चुकी है।

एक जनवरी से अब तक प्रदेश में 85076 मामले सामने आ चुके है। जिसमें से 69979 स्वस्थ हो चुके है। जबकि 202 लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *