देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के 4402 नए कोरोना संक्रमित मिले। जबकि 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। वहीं अगर एक्टिव मरीजों की बात की जाए तो प्रदेश में 22962 ऐसे मरीज है जिनका उपचार चल रहा है।
बुधवार को हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राजधानी देहरादून में 1678 नए मरीज मिले। इसके अलावा अल्मोड़ा में 225, बागेश्वर में 148, चमोली में 73, चंपावत में 75, हरिद्वार में 694, नैनीताल में 592, पौड़ी में 238, पिथौरागढ़ में 123, रुद्रप्रयाग में 16, टिहरी में 126, उधमसिंह नगर में 376, उत्तरकाशी में 38 नए कोरोना संक्रमित मिले। बीते 24 घन्टे में कैलाश हॉस्पिटल देहरादून में 2ज़ प्रेमसुख हॉस्पिटल में 1, मैट्रो हॉस्पिटल हरिद्वार में 1, एम्स हॉस्पिटल में 2 कोरोना मरीजों की मौत हुई।
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के कुल आंकड़े 3 लाख 82 हजार 133 पहुंच चुके है। इनमें से 3 लाख 43 हजार 753 मरीज स्वस्थ हो चुके है। जबकि 7456 मरीजों ने अपनी जान गंवाई।