देहरादून। उत्तराखंड मे बीते 24 घंटे में 3893 नए मरीज मिले। जबकि 6 संक्रमित मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा 3849 मरीज स्वस्थ हुए। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 31236 पहुंच चुकी है जिनका उपचार चल रहा है।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को राजधानी देहरादून में 1316, अल्मोड़ा में 154, बागेश्वर में 64, चमोली में 189, हरिद्वार में 609, चंपावत में 90, नैनीताल में 585, पौड़ी गढ़वाल में 214, पिथौरागढ़ में 90, रुद्रप्रयाग में 108, टिहरी में 100, उधमसिंह नगर में 290 जबकि उत्तरकाशी में 84 नए मरीज मिले।
वहीं प्रदेश में अब तक कोरोना से 7497 संक्रमित मरीज अपनी जान गंवा चुके है। जबकि अब तक प्रदेश में 4 लाख 7 हजार 358 मामले सामने आ चुके है। इनमें से 3 लाख 60 हजार 180 मरीज स्वस्थ हो चुके है।