देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में एक बार कोरोना के नए संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ गया है। शनिवार को भी प्रदेश में 3848 नए कोरोना के मरीज मिले। जबकि 2 लोगों की कोरोना से मौत हुई। जबकि 1184 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। वहीं प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 14892 पहुंच चुकी है। जिनका उपचार चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को राजधानी देहरादून में 1362, हरिद्वार में 641, पौड़ी गढ़वाल में 168, उत्तरकाशी में 28, टिहरी में 109, बागेश्वर में 75, नैनीताल में 719, अल्मोड़ा में 128, पिथौरागढ़ में 50, उधमसिंह नगर में 412, रुद्रप्रयाग में 26, चंपावत में 67, चमोली में 63 नए कोरोना के मरीज मिले।
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 3 लाख 67 हजार 272 मरीज मिल चुके है। जिनमें से 3 लाख 37 हजार 537 लोग स्वस्थ हो चुके है। जबकि 7440 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके है।