प्रदेश में अभी 9936 एक्टिव केस, जिनका उपचार चल रहा है।
देहरादून। उत्तराखंड में गुरुवार को 3005 (तीन हजार पांच) नए कोरोना के मरीज मिले। जबकि दो कोरोना संक्रमितों व्यक्तियों की मौत हुई। जबकि 977 कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ हुए।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राजधानी देहरादून में 1224, हरिद्वार में 426, पौड़ी गढ़वाल में 106, उत्तरकाशी में 40, टिहरी में 47, बागेश्वर में 59, नैनीताल में 431, अल्मोड़ा में 103, पिथौरागढ़ में 44, उधमसिंहनगर में 399, रुद्रप्रयाग में 20, चंपावत में 35, चमोली में 71 नए कोरोना संक्रमित मिले। जबकि हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल और देहरादून मेडिकल कॉलेज में एक-एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई। ।
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के अब तक 3 लाख 60 हजार 224 मरीज मिल चुके है। इनमें से 3 लाख 35 हजार 677 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे। इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या 9936 है जिनका उपचार चल रहा है।