देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के नए मामले थमने का नाम नही ले रहे है। बीते 24 घण्टों में प्रदेश में 2915 नए मामले सामने आए। जबकि 3 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। इसके अलावा 1335 मरीज स्वस्थ हुए। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 8018 पहुंच चुकी है । जिनका उपचार चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को देहरादून जिले में 1361 नए केस मिले। इसके अलावा अल्मोड़ा में 85, बागेश्वर में 34, चमोली में 27, चंपावत में 119, हरिद्वार में 374, नैनीताल में 424, पौड़ी गढ़वाल में 131, पिथौरागढ़ में 70, रुद्रप्रयाग में 9, टिहरी गढ़वाल में 63, उधमसिंह नगर में 217 जबकि उत्तरकाशी में 1 नया कोरोना का मरीज मिला।
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के अब तक 3 लाख 57 हजार 219 मामले आ चुके है। जिनमें से 3 लाख 34 हजार 700 मरीज स्वस्थ हो चुके है। जबकि 7433 मरीज कोरोना से अपनी जान गंवा चुके है।