देहरादून। उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना के 2813 नए संक्रमित मरीज मिले। जबकि 7 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा 3 हजार 42 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को राजधानी देहरादून में 978, अल्मोड़ा में 170, हरिद्वार में 422, बागेश्वर में 87, चमोली में 67, चंपावत में 74, नैनीताल में 257, पौड़ी गढ़वाल में 203, पिथौरागढ़ में 96, रुद्रप्रयाग में 113, टिहरी में 49, उधमसिंह नगर में 194 नए संक्रमित मिले। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 30927 पहुंच चुकी है।
वहीं उत्तराखंड में अब तक 69 लाख 77 हजार 559 लोग पूरी तरह वैक्सीन लगा चुके है। जबकि 15 से 18 साल की उम्र के 3 लाख 90 हाजर 634 बच्चों को वैक्सिन लग चुकी है।