देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के नए वेरियंट ओमिक्रोन की दस्तक के बाद से लगातार कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी चिंता का सबब बनती जा रही है। शुक्रवार को भी प्रदेश में 27 नए कोरोना के मरीज मिले। जबकि 14 मरीज स्वस्थ हुए।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को राजधानी देहरादून में 8, नैनीताल में 5, पौड़ी गढ़वाल में 3, टिहरी गढ़वाल में 2 उधमसिंह नगर में 5, जबकि अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत और रुद्रप्रयाग में 1-1 नया कोरोना का मरीज मिला। वहीं अगर उत्तराखंड में इस समय एक्टिव केसों की संख्या 233 है जिनका इलाज चल रहा है। इसके साथ ही उत्तराखंड में अब तक कोरोना के 3 लाख 43 हजार 724 केस सामने आ चुके है। इनमें से 3 लाख 30 हजार 886 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके है। जबकि 7415 लोग अपनी जान कोरोना से गंवा चुके है।