देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा। रविवार को प्रदेश ने 259 नए कोरोना के मरीज मिले। जबकि 110 मरीज स्वस्थ हुए। इसके साथ ही उत्तराखंड में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 506 हो चुकी है।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को सबसे ज्यादा नैनीताल जिले में 91 कोरोना के नए मरीज मिले। इसके अलावा राजधानी देहरादून में 77, पौड़ी में 28, अल्मोड़ा में 1, पिथौरागढ़ में 8, उधमसिंह नगर में 34, टिहरी में 5 और हरिद्वार में 15 नए मरीज मिले। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल मामले 3 लाख 45 हजार 464 मरीज मिले। जिनमें से 3 लाख 31 हजार 294 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके है। जबकि 7419 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई।