देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 13 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। जबकि 2439 नए कोरोना के मरीज मिले। जबकि 3999 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को राजधानी देहरादून में 621, अल्मोड़ा में 195, बागेश्वर में 52, चमोली में 196, चंपावत में 33, हरिद्वार में 305, नैनीताल में 250, पौड़ी गढ़वाल में 209, पिथौरागढ़ में 23, रुद्रप्रयाग में 87, टिहरी गढ़वाल में 63, उधम सिंह नगर 311 जबकि उत्तरकाशी में 94 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले।
बीते 24 घंटो में एम्स ऋषिकेश में 2, दून मेडिकल कॉलेज में 1, कैलाश हॉस्पिटल देहरादून में 1, सुभारती अस्पताल में 1, हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट में 1, महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में 4 मरीजों की मौत हुई।