देहरादून। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी और कांग्रेस अपने बागी नेताओं को मानने में सफल रही। हालांकि कुछ सीटों पर अभी भी प्रत्याशी मैदान में डटे है। जिसके चलते चुनावी जंग दिलचस्प होने के आसार है।
राजधानी देहरादून की 10 विधानसभा सीटों की बात की जाए तो इनमें से विधानसभा विकासनगर से 1 निर्दलीय प्रत्याशी सुनीता देवी, सहसपुर से 4 निर्दलीय प्रत्याशी करेसनी दीवान, मौहम्मद अनीस, अकिल अहमद, आजाद रमेशचन्द्र ने अपना नामंकन वापस लिया। इसके अलावा धर्मपुर से 1 प्रत्याशी सीमा रावत, रायपुर से 3 निर्दलीय प्रत्याशी जितेन्द्र पंत, सूरत सिंह नेगी, अब्दुल हमीद, ने नाम वापस लिया।
राजपुर रोड़ से 3 प्रत्याशी तारा देवी, संजय एवं विशाल, देहरादून कैंट से 2 प्रत्याशी आशा आनंद एवं चरणजीत कौशल, मसूरी से 1 प्रत्याशी पीटर प्रसाद, डोईवाला से 7 प्रत्याशी रजनी रावत, बीरेन्द्र सिंह रावत, अनुषा मौर्या, आनंद सिंह, राहुल पंवार, सौरभ थपलियाल, सुभाष चन्द्र भट्ट तथा ऋषिकेश से 2 प्रत्याशी मनमोहन सिंह नेगी एवं शूरवीर सिंह सजवाण ने नाम वापस लिया।
नाम वापसी के बाद अब विधानसभा चकराता से 10,विकासनगर से10,सहसपुर से 11,धर्मपुर से 19, रायपुर से 15, राजपुर से 9, देहरादून कैन्ट से 12, मसूरी से 7,डोईवाला से 12 तथा ऋषिकेश से 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।