देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के 2081 नए कोरोना के संक्रमित मरीज मिले। जबकि 10 कोरोना मरीजों की मौत हुई। जबकि 3295 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरकाशी में 14, देहरादून में 761, अल्मोड़ा में 209, उधम सिंह नगर में 119, बागेश्वर में 106, चमोली में भी 106, चंपावत में 26, हरिद्वार में 206, नैनीताल में 150, पौड़ी गढ़वाल में 88, पिथौरागढ़ में 89, रुद्रप्रयाग में 142, टिहरी गढ़वाल में 65 नए संक्रमित मरीज मिले।
इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 25560 पहुंच चुकी है। जिनका उपचार चल रहा है।