देहरादून। शनि सेवा समिति की ओर से इस बार 16 वें विशाल शनि जागरण का भव्य आयोजन 30 अप्रैल को शनि अमावस्या पर आयोजित होगा। जिसमें टी सीरीज के कलाकार रामकुमार लक्खा विशेष प्रस्तुति देंगे।
गुरुवार को सहारनपुर चौक स्थित शिवाजी धर्मशाला में इस संबंध में समिति की ओर से प्रेसवार्ता आयोजित हुई। जिसमें जानकारी देते हुए अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता ने बताया कि जागरण में इस बार सोनम शर्मा व बंटू शर्मा मथुरा से, टोनी गोस्वामी मुजफ्फरनगर से, राजेश प्रिंस मेरठ से शिरकत कर शनिदेव के भजनों की प्रस्तुति देंगे।
समिति के सदस्य श्रवण वर्मा ने बताया कि एक मई रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन सुबह 11 बजे से शनि देव की इच्छा तक चलता रहेगा।
मीडिया प्रभारी मनमोहन जायसवाल ने बताया कि जागरण शिवाजी धर्मशाला में आयोजित होगा। जागरण 30 अप्रैल को रात से शुरू होकर अगले दिन एक मई सुबह पांच बजे तक भगवान शनिदेव की आरती व भोग के साथ संपन्न होगा।
प्रेसवार्ता में ललित, शरद गर्ग, सुमित गुप्ता, केवल पुंडीर, प्रेम कश्यप, संजीव सिंघल, नवीन सिंघल, अमन जैन, अनमोल गुप्ता, शिवांश गुप्ता, निशांत, राजेश, दिनेश तिवारी, महेंद्र मल्होत्रा, सतीश कश्यप, निहाल धीमान, सिद्धान्त गर्ग, नकुल गर्ग आदि मौजूद रहे।