29 मई 2021 को मिले थे एक दिन में 1687 केस,
उसके बाद एक दिन में सबसे ज्यादा शनिवार को आए 1560 मामले ये
देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार को प्रदेश में 1560 नए कोरोना के संक्रमित मिले। जबकि 270 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। वहीं एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 3254 पहुंच चुकी है।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को देहरादून में 537 नए मरीज सामने आए। इसके अलाव नैनीताल में 404, हरिद्वार में 303, पिथौरागढ़ में 82, अल्मोड़ा में 52, चंपावत में 46, उधमसिंह नगर में 37, टिहरी में 28, पौड़ी गढ़वाल में 24, उत्तरकाशी में 20, बागेश्वर में 13 और चमोली में 8, रुद्रप्रयाग में 6 कोरोना संक्रमित मिले। वहीं ऐक्टिव केस देहरादून में 1157 जबकि नैनीताल में 914 केस है जिनका इलाज चल रहा है।
वहीं प्रदेश में कोरोना के अब तक के मरीजों की संख्या 3 लाख 49 हजार 472 पहुंच चुकी है। जिनमें से 3 लाख 32 हजार 173 मरीज स्वस्थ हो चुके है। जबकि 7423 कोरोना संक्रमित मरीजों ने अपनी जान गंवाई।