देहरादून। उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 15 नए मामले सामने आए। जबकि 6 मरीज स्वस्थ हुए। वहीं 155 मरीजों का इलाज चल रहा है।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को देहरादून जिले से 7, नैनीताल से 5, हरिद्वार से 2 जबकि पिथौरागढ़ जनपद से एक नया मामले सामने आया। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 343891 पहुंच चुका है। जिनमें से 330186 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके है। जबकि 7400 मरीज कोरोना से अपनी जान गंवा चुके है।