देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे है। रविवार को प्रदेश में 1413 नए कोरोना के संक्रमित मिले। जबकि एक मरीज की कोरोना से मौत हुई। इसके अलावा 482 मरीज स्वस्थ हुए। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 4118 पहुँच गई है।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को देहरादून जिले में 505, हरिद्वार में 299, नैनीताल में 139, पौड़ी गढ़वाल में 147, अल्मोड़ा में 21, बागेश्वर में 3, चमोली में 34, चंपावत में 12, टिहरी गढ़वाल 22, उधमसिंह नगर में 203 जबकि उत्तरकाशी में 8 नए कोरोना के मरीज मिले। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के अब तक 3 लाख 50 हजार 885 नए मामले सामने आ चुके है। जिनमें से 3 लाख 32 हजार 655 मरीज स्वस्थ हो चुके है। जबकि कोरोना से 7424 लोगों ने अपनी जान गंवाई। वहीं प्रदेश में डेथ रेट की बात की जाए तो 2,12 प्रतिशत है।