देहरादून। उत्तराखंड में शनिवार 20 नवंबर को कोरोना के 11 नए मामले सामने आए। जबकि 8 मरीज स्वस्थ हुए। वहीं प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 187 है जिनका इलाज चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को देहरादून जनपद में आठ और हरिद्वार जिले में तीन नए मामले सामने आए। इसके अलावा अन्य जिलों में कोई नया मामला सामने नही आया। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 3 लाख, 44 हजार 95 मामले सामने आ चुके है। जिसमें से 3 लाख 30 हजार 345 मरीज स्वस्थ हो चुके है। जबकि 7 हजार 404 मरीज कोविड के चलते अपनी जान गंवा चुके है। बागेश्वर, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में कोरोना का कोरोना का कोई एक्टिव केस न होने के चलते कोरोना फ्री हो चुके है।